उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन के दौरान कमाए 5 करोड़ पीएम केअर फंड में दिए दान
गढ़ निनाद न्यूज़ * 12 मई 2020
कोरोना संकट के चलते जहां एक ओर डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा बहनें सबके सब कोरोना मरीज़ों के लिए भगवान से कम नहीं हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड की हस्तियां भी बढ़-चढ़कर मदद कर रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नाम एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जा भी जुड़ गया है। उर्वशी रौतेला ने पांच करोड़ पीएम केअर फण्ड में दान किए हैं।
उर्वशी रौतेला ने टिकटॉक से कमाए 5 करोड़
बता दें कि टिकटॉक (TikTok) पर डांस मास्टर क्लास के चलते 1.8 करोड़ लोग उर्वशी रौतेला के साथ जुड़े थे और इससे उर्वशी को 5 करोड़ रुपये मिले, जो उन्होंने कोरोना वायरस की जंग में लड़ने के लिए दान कर दिए हैं।
देश में कोरोना की जंग में बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं, कई सितारे पीएम केयर्स फंड (PMCares Fund) में बड़ी-बड़ी रकम दान कर चुके है। तो कोई इस मुश्किल घड़ी में सीधे जरूरतमंद और गरीबों की सहायता कर रहे हैं।
The dancing diva, @UrvashiRautela will be live on TikTok at 1 PM on 3rd May to enthrall you guys with her moves. Don’t forget to tune in, as #EveryViewCounts!#TikTokIndia #TikTok pic.twitter.com/b9yYP4zNe8
— TikTok India (@TikTok_IN) May 1, 2020
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को वर्चुअल डांस मास्टर क्लास आयोजित करने की जानकारी दी। इस क्लास में उर्वशी ने लोगों को फ्री में जुंबा, तबाटा और लैटिन डांस सिखाया। इस सेशन में उन्होंने जुम्बा, ताबता और लैटिन डांस सिखाया। टिकटॉक पर डांस मास्टर क्लास के चलते 1.8 करोड़ लोग उर्वशी के साथ जुड़े। इससे उर्वशी को पांच करोड़ रुपये मिले, जिसे उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दान कर दिया।
उर्वशी ने अपने फैन्स के आभार जताया और कहा कि जो कुछ भी वे कर रहे हैं, न केवल स्टार्स, पॉलिटिशियंस, म्यूजिक कंपोजर या पेशेवर एथलीटों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी, क्योंकि हम सभी को एक साथ रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि CRY, यूनिसेफ और स्वदेश फाउंडेशन जैसी संस्थाएं कोरोना वायरस से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।