Ad Image

“उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड” की पहली बैठक, मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था की जाएगी

“उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड” की पहली बैठक, मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था की जाएगी
Please click to share News

  • आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई ‘उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड’ की पहली बैठक संपन्न हुई।
  • बैठक में ये फैसला लिया गया कि श्रद्धालुओं के मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन करने की सुविधा के लिए व्यवस्था की जाएगी।

गढ़ निनाद न्यूज़ * 22 मई 2020

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार धाम और अन्य मंदिर परिसरों के ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की पहली बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कहा कि गर्भगृह को ऑनलाइन नहीं दिखाया जाएगा, ऐसे में जो लोग पूजा-अर्चना करना चाहते हैं, उनको परिसर के दर्शन करवाकर ऑडियो के माध्यम से पूजा करवाई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वभर में उत्तराखण्ड आध्यात्म का केन्द्र है। उत्तराखण्ड के मन्दिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है। इसको बनाये रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि मन्दिरों का प्राचीन स्वरूप बना रहे। जो लोग मन्दिरों के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें मन्दिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन एवं ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

बैठक में मन्दिरों एवं उनसे जुड़ी प्रमुख पाण्डु लिपियों एवं अन्य ऐतिहासिक महत्व के सामग्री संग्रहण के लिए संग्रहालय बनाने पर चर्चा की गई। राज्य सरकार द्वारा धार्मिक यात्रा के समुचित संचालन के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा। उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड का अलग लोगो बनाया जायेगा। 

मन्दिरों की सम्पति, निधि, बहुमूल्य वस्तुओं को बोर्ड के प्रबंधन में अन्तरित करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसके लिए कार्यवाही संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा की जायेगी। उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड का अलग बैंक एकाउण्ट होगा। इसके लिए बैठक में राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति दी गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति की अवशेष धनराशि भी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में ट्रांसफर की जायेगी। 

बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्मिकों का समायोजन उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में किया जायेगा। बोर्ड के लिए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी एवं वित्त नियंत्रक का एक पद सृजित किया जायेगा। उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड में विभिन्न न्यायिक मामलों के लिए ट्रिब्यूनल बनाई जायेगी। एनआईसी द्वारा बदरी-केदार मंदिर समिति के लिए बनाई गई वेबसाइट का अधिग्रहण कर इसका अपग्रेडेशन किया जायेगा। 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविनाथ रमन ने कोविड-19 के दृष्टिगत बदरी-केदार मन्दिर समिति के कार्मिकों द्वारा दिये गये एक दिन के वेतन का 05 लाख रूपये का चेक मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को सौंपा।  

उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री सतपाल महाराज ने मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से  भी बोर्ड को 05 लाख एक रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी रखे।

बैठक में विधायक बदरीनाथ श्री महेन्द्र भट्ट, विधायक गंगोत्री श्री गोपाल सिंह रावत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री दिलीप जावलकर, सचिव वित्त श्रीमती सौजन्या, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड श्री रविनाथ रमन उपस्थित थे।

[insert page=’fourth-kedar-tungnathji-doors-opened-read-the-news-and-see’ display=’title|link’]

https://www.garhninad.com/wp-content/uploads/2020/05/आज-आयोजित-उत्तराखण्ड-चारधाम-देवस्थानम-प्रबंधन-बोर्ड-की-पहली-ऐतिहासिक-बैठक-क….mp4

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’there-will-be-meaningful-discussion-on-the-livelihood-of-the-people-associated-with-chardham-yatra-in-the-meeting-of-devasthanam-board’ display=’all’]

यह खबर भी पढ़ें: [insert page=’bhagwaan-shri-badrinath-dham-doors-opened-at-4-30chief-minister-extended-best-wishes’ display=’all’]


Please click to share News

admin

Related News Stories