आपदा प्रबंधन कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-गर्ब्याल
गढ़ निनाद*27 मई 2020 पौड़ी: जनपद में मानसून अवधी की पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी के साथ तैयार रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने मानसून के दौरान बारिश से क्षेत्रों में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने के दृष्टिगत मरम्मत कार्य हेतु जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को जल संस्थान पौड़ी एवं कोटद्वार के लिए पांच- पांच लाख की धनराशि जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही विभागीय दैवीय आपदा प्रबंधन कार्य योजना वर्ष 2020-21 तैयार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने चैपडा गांव के नीचे श्रीनगर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हिस्से को अभी तक ठीक न किये जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल ठीक करने को कहा। मानसून अवधि में दैवी आपदा से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु रेखीय विभाग/तहसील स्तर पर कंट्रोल रूप स्थापित करने तथा कन्ट्रोल रूम की संपर्क नम्बरों अद्यतन सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य हेतु आईआरएस सिस्टम से जुडे संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्व का कर्तव्य निष्ठा के साथ संपादन करने को कहा। तथा बरसाती नालों तथा नदियों की अतिक्रमित भूमि पर निर्मित भवनों को तथा अन्य यथा शीघ्र खाली करवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने श्रीनगर अस्पताल को सिविल कार्य हेतु खननं न्यास से 25 लाख रूपया जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि आपदा के कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।