आपदाविविध न्यूज़

सैनिटाइजेशन कार्य के लिए 45 टीमें गठित

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 4 जून 2020

नई टिहरी:  कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं।जनपद में सरकारी व निजी होटलों/ धर्मशालाओ/ संस्थानों का अधिग्रहण प्रवासियों को उसमें ठहराने के लिए किया गया है। 

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में संस्थागत कॉरेन्टीन केंद्रों पर सेनीटाइज़ेशन की व्यवस्था के लिए कुल 45 टीमें बनाई है। जिसमे से 30 मुनिकीरेती क्षेत्र व 15 टीमो को जनपद के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। 

इन टीमो के द्वारा निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है। वही प्रत्येक कॉरेन्टीन केंद्र में 1-1 पीआरडी स्वयं सेवक की तैनाती की गई है, जो की कॉरेन्टीन केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, भोजन व अन्य गतिविधियों पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को निरंतर उप्लब्ध करा रहे हैं। 

इसके साथ ही आइसोलेशन केंद्रों सहित अन्य समस्त संस्थागत कॉरेन्टीन केंद्रों में ठहराए गए व्यक्तियों को मुहैया कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी निरंतर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांची/ परखी जा रही है। आइसोलेशन केंद्रों में कॉरेन्टीन व्यक्तियों द्वारा छोड़े गए अवशेष भोजन और कूड़े का भी प्रोटोकॉल के तहत निस्तारण किया जा रहा है। अवशेष भोजन व कूड़े के निस्तारण के लिए दो अलग-अलग गार्बेज होल बनाए गए हैं। 

सैनिटाइजेशन व कूड़ा निस्तारण में लगे कोरोना फाइटर्स नो टच पॉलिसी पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। सफाई नायकों/ योद्धाओं को संक्रमण का कोई खतरा न हो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी कार्मिको को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!