भारत में कोरोना रिकवरी रेट पचास फीसद के करीब, 8848 की गई जान
गढ़ निनाद न्यूज़* 13 जून 2020
नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण से जहां पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत में कोरोना की रिकवरी दर पचास फीसद के पास पहुंच गई है। याने कि भारत में आज शनिवार तक कोरोना के 1,45,779 एक्टिव केस हैं और अब तक 8848 लोगों की जान भी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,135 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,54,329 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब कोरोना की रिकवरी दर पचास फीसद के करीब है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं। तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 101141 हैं, जिसमें से 49628 कोरोना के एक्टिव मामले हैं और 47796 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 3717 लोग जान गवां चुके हैं।
वहीं तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40698 है, जिसमें से 18284 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 22047 लोगों को इलाज से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि 367 लोगों की जान जा चुकी है।
इधर उत्तराखंड की बात करें तो आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टों में 35 नये मामले सामने आए हैं। 1759 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1023 को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 707 लोगों का इलाज चल रहा है और राज्य में अबतक 21 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।