आपदाविविध न्यूज़

आरगढ़ पट्टी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़* 25 जून 2020

घनसाली: (लोकेन्द्र जोशी) रावत होम्योपैथिक क्लीनिक द्वारा आरगढ पट्टी के सुदूरवर्ती गांव दल्ला, जसपुर, घैरका, रगड़ी,  म्यार, विमलेत में 40वाँ व 41वाँ निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा तमाम जन प्रतिनिधियों, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बता दें कि डॉ.गोविंद सिंह रावत द्वारा अपने निजी संसाधनों से अब तक 70 से अधिक गांवों में शिविर लगाकर लगभग 70,000 से ज्यादा लोगों को आर्सेनिक अल्ब-30 एवं अन्य बचाव सामग्री बांटी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक अल्ब-30 के वितरण और सेवन किये जाने से लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरों और उससे बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उनके इस प्रयास की राजनैतिक, सामाजिक संस्थाओं और प्रधान संगठनो तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सराहना की है। कोविड-19 निशुल्क शिविर में धनपाल सिंह रावत, लोकेंद्र जोशी, नरेंद्र सिंह रावत,धन सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, मंगल सिंह रावत ,गोकुल सिंह रावत, विजय पाल सिंह दुरियाल, पूर्ण परमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में ग्रामसभा रगड़ी, म्यार, विमलेत, के ग्रामीणों के अलावा की प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता व सभी आगनवाड़ी कार्य कत्री,आशा बहिन, अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!