प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना नवम्बर तक रहेगी जारी: 90 हजार करोड़ होंगे खर्च-पीएम
दूसरे देशों की तुलना में भारत सम्भला हुआ है
गढ़ निनाद न्यूज़* 30 जून 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को देश के सामने मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से लड़ते-लड़ते लॉक डाउन से अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहे हैं। कोरोना से मृत्यु दर के मामले में भी हम अन्य देशों की अपेक्षा सम्भले हुए हैं। कहा कि कंटेन्मेंट जोन पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आगे सर्दी, जुकाम, बुखार का सर्जन आ रहा है इसलिए हमें सतर्कता और सावधानी बरतनी चाहिए। पीएम ने कहा कि जो सावधानी व सतर्कता हमने लॉक डाउन के दौरान बरती थी वह अनलॉक-1 में नहीं दिखाई दे रही है जो चिंताजनक है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस ओर ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कहा कि एक देश के प्रधानमंत्री को लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करने पर 13000 का जुर्माना लगाया गया था।
पीएम ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए कहा कि गरीबों के लिए अन्न कल्याण योजना अब नवम्बर तक जारी रहेगी। इससे 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। नवम्बर तक हर महीने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो गेहूं या चावल मिलता रहेगा। इस पर 90 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। कहा कि अगर पिछले तीन महीनों खर्च भी जोड़ दें तो डेढ़ लाख करोड़ रुपये इस योजना पर ख़र्च हो जाता है। कहा कि देश के किसी भी कोने पर कोई भी व्यक्ति भूख से नहीं मरना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ राज्य बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जल्दी ही ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ योजना आरम्भ हो रही इससे उन लोगों को लाभ मिलेगा जो रोजगार की तलाश में घर छोड़कर बाहरी प्रदेशों में चले जाते हैं। उन्होंने टैक्स पेयर का भी धन्यवाद किया और कहा कि आपने अपना दायित्व निभाया है इसीलिए हम गरीब की मदद कर पा रहे हैं।
सन्देश के बाद कांग्रेस हुई हमलावर
उधर कांग्रेस ने पीएम के सन्देश के तुरंत बाद हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है। कांग्रेस (Congress) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर संबोधन की आलोचना की है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल पर लिखा है, राष्ट्र के नाम ऐसा एक और संबोधन जो कि एक सरकारी अधिसूचना हो सकता था। कांग्रेस ने इस ट्वीट (Tweet) में #StopBhaashanTakeAction (हैशटैग भाषण बंद करें, एक्शन लें) भी लिखा है।