दुःखद: स्विफ्ट दुर्घटना में तीन की मौत एक घायल
गढ़ निनाद न्यूज़* 30 जून 2020
घनसाली: लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट
आज मंगलवार दोपहर घनसाली-बूढ़ाकेदार-कोट मोटर मार्ग पर भेटी पट्टी थाती कठूड से कोट शादी में जा रही स्विफ्ट डिजायर कार कोट पट्टी थाती कठुड के समीप दुर्घटना ग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है ।
उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वाहन में चार लोग ही सवार थे। सभी चारों लोग भेटी गांव के रहने वाले हैं।
इस दुर्घटना में राम लाल पुत्र भरपुरु,मोहन लाल पुत्र सिल्लु , सोहन लाल पुत्र जहोरी लाल की मौत हो गई। जबकि नरेन्द्र पुत्र बच्चू निवासी भेटी घायल है।
सूत्रों के अनुसार भेटी गांव के शांति लाल के पुत्र की एक दिवसीय बारात कोट गांव जा रही थी। रास्ते में बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर स्विफ्ट कार संख्या यूके 07 डीडी-3601 जीआईसी कोट-विशन के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे बालगंगा नदी में जा गिरी। कोट गांव के ग्रामीणों ने किसी तरह राहत बचाव कार्य कर वाहन चालक को खाई से बाहर निकाला और शवों को नदी से बमुश्किल बाहर निकाला जा सका।