डीएम स्वाति भदौरिया ने कृषि से संबंधित विभागों की समीक्षा की, कहा प्रवासियों को दें रोजगार
गढ़ निनाद न्यूज़* 2 जुलाई 2020
चमोली: जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि एवं कृषि से संबंधित विभागों की स्वरोजगार जिला योजना के अन्तर्गत नई योजनाएं/ बचनबद्व तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के तहत बैठक ली गयी। उन्होंने विभागों को प्रवासियों व अप्रवासियों की सूची मांग कर उनको चयन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, डेरी विभागों से स्वरोजगार योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिलेे। उन्होंने कृषि यंत्र, बीज, दुधारु पशु आदि योजनाओं की जानकारी ली और कहा कि 10 जूलाई तक लाभार्थियों की सूची के अनुसार साक्षात्कार के माध्यम से प्रवासियों व अप्रवासियों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने मत्स्य विभाग से संबधित पर्वतीय तालाब, आर्दश तालाब, पशुपालन विभाग के अतंर्गत कडकनाथ कुक्कुट पोल्ट्री, उद्यान के अतंर्गत पाॅलीहाउस, मिनी किट, सब्जी, व उघोग विभाग के अतंर्गत पापड, और कृषि विभाग से संबधित पावर वीडर, मल्टी क्राप, जल पम्प नई योजनाओं पे भी चर्चा की गयी। जिससे प्रवासियों को रोजगार मिल सकेगा।
इस दौरान सीडीओ हंसा दत्त पांडे, मुख्य कृषि अधिकारी राम कुमार दोहरे, जिला उद्योग केन्द्र महा प्रबन्धक डा0 एम.एस.सजवाण, प्रभारी मत्स्य सहायक निदेशक जगदंबा प्रसाद, मुख्य उद्यान अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।