प्रत्येक ब्लाक में खुलेंगे अटल अंग्रेजी माध्यम स्कूल- अरविंद पांडे
गढ़ निनाद न्यूज़* 10 जुलाई 2020
नई टिहरी: गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत तीन विद्यालयों बहेड़ा, घुमेटीधार व कोपड़धार में हरेला कार्यक्रम के तहत पौध रोपण किया।
शिक्षा मंत्री ने बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा के भवन की मरमत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
श्री पांडेय ने कहा कि पौधो को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिये वंही उन पौधों का भी रख रखाव किया जाना चाहिये जो कार्यक्रम के तहत लगाये जाते हैं। कहा कि सरकार प्रत्येक ब्लॉकों में दो-दो अटल उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने जा रही है। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधर में भी पौधा रोपण किया।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कालेज ओखला खाल में आयोजित हरेला कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि प्रताप नगर के डाेबरा चांठी पुल का उद्घघाटन कर पुल जनहित की आवाजाही को लिए समय से समर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक शक्ति लाल शाह, विधायक विजय सिह पंवार, राज्यमंत्री राेशन लाल सेमवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जयवीर मियां, बलवंत रावत आदि लाेग माैजूद थे।