केदारनाथ धाम के लिए 12 सदस्यीय कांवड़ दल केदार नाथ के लिए रवाना
गढ़ निनाद न्यूज़* 19 जुलाई 2020
घनसाली: घनसाली क्षेत्र को चार धाम यात्रा से जोड़ने के लिए घनसाली से विभिन्न स्थानों के लिए कांवड़ यात्रा की जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से धार्मिक स्थानों के लिए पैदल यात्रा शुरू करते हुए आम जनमानस को चार धाम यात्रा के महत्व को समझाते हुए इसे रोजगार से जोड़ने के लिए शासन-प्रसाशन तक बात पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही आम जनमानस को भी जागृत किया जा रहा है।
विगत दिवस घनसाली से पँवाली कांठा आदि स्थानों से होते हुए तीसरी कांवड़ यात्रा के इस 12 सदस्यीय दल के गंगोत्री से घनसाली पहुंचने पर हनुमान मंदिर में उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी तथा घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल के द्वारा स्वागत किया गया। उसके पश्चात 12 सदस्यीय दल को केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया गया।
दोनों प्रतिनिधि ने कहा कि कोविड-19 की इस महामारी ने देश और दुनिया को हिला के रख दिया है। ऐसे मे घनसाली क्षेत्र का युवा अपने रोजगार हेतु बहुत परेशान है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि स्थानीय संसाधनों, धार्मिक और साहसिक पर्यटक स्थलों को विकसित कर रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जांय।
गंगोत्री से केदारनाथ धाम की यात्रा का मुख्य उद्देश्य घनसाली क्षेत्र के पौराणिक पैदल मार्गों को मोटर मार्ग में तब्दील करना तथा घनसाली क्षेत्र को चार धाम यात्रा से जोड़ना है।
यात्रा दल में शिवेंद्र रतूड़ी सभासद चमियाला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील बिष्ट, प्रधान राजेन्द्र सिंह डोरियाल, नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष प्रतिनिधि उत्तम पंवार, पूर्ण सिंह, संजय सिंह, हर्ष मणि नौटियाल दिनेश सिंह, सतीश नेगी, अवतार सिंह, संजय पंवार, पूरण सिंह आदि हैं।