आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग उत्तराखंड ने बांटी आयुष रक्षा किट
गढ़ निनाद न्यूज़* 31 जुलाई 2020
नई टिहरी: जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कृष्ण लाल ने जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल को आयुष रक्षा किट प्रदान कर जनपद में आयुष रक्षा किट वितरण की शुरुआत की।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी बौराड़ी डॉ. रमेश नौटियाल, प्रभारी सीआरटी चम्बा डॉ. दिनेश जोशी व डॉ. सत्यवीर रावत, डॉ. हरीश भट्ट रानीचौंरी, डॉ. कर्णपाल सिंह एवं चीफ फार्मासिस्ट बृजमोहन कुड़ियाल ने भी सहयोग प्रदान किया और कोविड19 से रोकथाम में आयुष रक्षा किट के लाभ के बारे में बताया।
डॉ. कृष्ण लाल ने बताया कि शीघ्र ही पूरे जिले में आयुष रक्षा किट का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। बताया कि अभी तक लगभग तीन सौ किट बांटी जा चुकी हैं।
बता दें कि निदेशालय आयुर्वेदिक एवम यूनानी सेवाएं उत्तराखंड द्वारा जन सामान्य व कोविड वारियर्स में निःशुल्क वितरण हेतु आयुष रक्षा किट जिसमें रोगप्रतिरोधक औषधि है जिला स्तर पर निःशुल्क वितरण हेतु भेजी गयी हैं।
टीम ने नई टिहरी हनुमान चौराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, ईओ राजेन्द्र सजवाण, पुलिस चेकपोस्ट, आमजन एवम पत्रकारों को किट बांटी।