सीएम समेत तमाम जन प्रतिनिधियों ने की डॉ गोविन्द रावत के कार्यों की सराहना
गढ़ निनाद न्यूज़* 2अगस्त 2020
नई टिहरी: Kovid-19 में जहां लोगों को घर पर रहने की सलाह दी जा रही थी, वहीं एक शख्स रात दिन अपनी जान की परवाह किए बगैर टीम सहित गांव-गांव में निःशुल्क शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा में लगा रहा। वह कोई और नहीं होमियोपैथिक डॉक्टर गोविन्द सिंह रावत हैं। जो विनकखाल में अपना क्लीनिक चलाते हैं। डॉ रावत को यह प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली है। जी हां, पूरी घनसाली विधानसभा सहित प्रताप नगर के कई गांवों में शिविर आयोजित किए।
इन शिविरों में लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के साथ साथ निःशुल्क दवा, सेनेटाइजर, मास्क वितरित किए गए। आपको आश्चर्य होगा कि COVID-19 निशुल्क शिविरों के माध्यम से अब तक घनसाली व प्रताप नगर विधानसभा के लगभग एक लाख पाँच हजार लोग हुए लाभान्वित।
डॉ रावत के इस सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत , आयुषमंत्री डा.हरक सिंह रावत , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, निदेशक होम्योपैथी राजेंद्र सिह, विधायक घनसाली शक्ति लाल जी, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के द्वारा covid-19 निशुल्क शिविर की सराहना की गई। जिनको डा. गोविंद रावत के द्वारा शिष्टमंडल के साथ covid-19 निशुल्क शिविरों की रिपोर्ट सौंपी गयी।
रिपोर्ट में कोविड-19 के बचाव व जागरूकता के लिए विधानसभा घनसाली एवं प्रताप नगर की 140 ग्राम पंचायतों में 105000 लोगों को निशुल्क शिविर के माध्यम से कोविड-19 के दौरान डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) जनरल फिजिशियन रावत होम्योपैथिक बिनकखाल टिहरी गढ़वाल के द्वारा आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने स्वयं के संसाधनों से अप्रैल माह से जुलाई तक निशुल्क होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु व कोविड-19 के बचाव हेतु सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के साथ-साथ सैनिटाइजर्स , मास्क वह गल्बस का वितरण किया गया ।
जिसमे अभी तक 140 गांव में भिलंगना की सभी पट्टी, बासर ,थाती, केमर, आरगढ, गोनगढ, ढुँगमंदार, कोटि फागुल,नैलचामी, भिलंग, हिनदाव पट्टी के सभी गांव मे व नगर पंचायत चमियाला,नगर पंचायत घनसाली, पुलिस थाना चमियाला, पुलिस थाना घनसाली,पुलिस थाना टिहरी,पुलिस थाना चम्बा,जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी सहित कुल एक लाख पाँच हजार लोगों को 61 शिविरों के माध्यम से किया गया।
इस वैश्विक महामारी के बचाव के लिए क्षेत्र के विभिन्न क्वारेनटाइन व होम क्वारेनटाइन सेंटरो में प्रवासी भारतीयों के लिए होम्योपैथिक औषधि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधानगणो,आशा, आंगनबाड़ी बहनों के माध्यम से पहुंचाई गई ताकि इस महामारी का प्रभाव विधानसभा घनसाली व प्रताप नगर के किसी भी गांव तक न पहुंचे।
डा रावत के इन प्रयासों के कारण भिलंगना में करोना के सँक्रमित बहुत कम निकले व सभी क्षेत्र वासियों का बचाव हुआ है। निशुल्क शिविर के मुख्य सहयोगी धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य ख्वाडा, लोकेंद्र जोशी एडवोकेट घनसाली नवेद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, मंगल सिंह रावत ,गोकुल सिंह, विजयपाल दोरियाल, सोहन लाल रतूड़ी , पूरण परमार , मनोज रावत प्रधान कांगड़ा आदि रहे। जिनके सौजन्य से निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। श्री बचलसिंह रावत अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर बिनकखाल व प्रबंधक वाइट बाल एकेडमी खबाडा बासर टिहरी गढवाल मुख्य प्रेरणा स्रोत रहे।