कृषि वानिकी एवं आजीविका उपार्जन विषय पर एक आनलाईन वेबीनार का आयोजित
गढ़ निनाद न्यूज़* 6 अगस्त 2020
देहरादून: कृषि वानिकी एवं आजीविका उपार्जन वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में बुधवार पांच अगस्त 2020 को कृषि वानिकी एवं आजीविका उपार्जन विषय पर एक आनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया । श्रीमती ऋचा मिश्रा, भा.व.से. प्रभाग प्रमुख विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान द्वारा वेबीनार में सभी पेनेलिस्ट/ प्रतिभागियों का स्वागत कर महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद को वेबीनार के उद्घाटन हेतु आमंत्रित किया।
वेबीनार का शुभारम्भ करने हुए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के महानिदेशक श्री अरुण सिंह रावत, भा.व.से. द्वारा वेबीनार के उद्देश्यों एवं लाभों के बारे में विस्तार से वर्णन किया।
तत्पश्चात डा0 अशोक कुमार पाण्डेय, सहायक महानिदेशक भा0वा0अनु0शि0प0 द्वारा कृषि वानिकी आकष्ठ वन उपज से आजीविका उपार्जन की क्षमताओं के बारे में बताया। डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक-ई, विस्तार प्रभाग उत्तराखण्ड एवं पंजाब में आजीविका सुधार के लिए मेलिया एवं पॉपलर आधारित कृषि वानिकी के विषय में विस्तार से वर्णन किया।
इसके अलावा श्री रामबीर सिंह, डा0 देवेन्द्र कुमार, श्री डी.पी. खाली, डा0 अरविंद कुमार, डा0 शैलेश पाण्डेय, डा0 अमित पाण्डेय, डा0 संदीप आर्य, डा0 संजीव कुमार चौहान ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
अंत में श्री रामबीर सिंह, वैज्ञानिक-ई, विस्तार प्रभाग द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 चरण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 आशीष कुमार सिन्हा, वैज्ञानिक-डी, प्रभाग प्रमुख, सूचना प्रौद्योगिकी, भा.वा.अ.शि.प. एवं उनकी समस्त टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।