बैठक में गैरहाजिर ईओ का जवाब तलब
गढ़ निनाद न्यूज़* 23 अगस्त 2020
नई टिहरी। शनिवार देर सायं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में नगर पालिकाओं/ पंचायतो के अधिशासी अधिकारियो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जनपद के सभी निकाय साफ एवं स्वच्छ रहे इस हेतु जिलाधिकारी ने सभी ईओ को दिशा निर्देश दिए है। अधिशासी अधिकारी निकाय देवप्रयाग के बैठक में प्रतिभाग न करने पर स्पष्टीकरण मांगा है।
डीएम ने एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा संकलन एवं कूड़े के स्रोत पर गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के निर्देश दिए है। इस हेतु सोमवार से स्पेशल ड्राइव चलाने के भी निर्देश दिए गए है। जिसमे सभी अधिशासी अधिकारी भी पर्यावरण मित्रो के साथ मौके पर जाकर लोगो को कूड़े के पृथकीकरण की जानकारी देंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि वह स्वयं भी इस जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे। कहा कि यदि सोर्स सेग्रेगेशन शत प्रतिशत सफल होता है तो कूड़े को अलग-अलग रूपो में निस्तारित करना बहुत आसान होगा। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को चेताया कि कूड़े का सही से सोर्स सेग्रेगेशन के बावजूद यदि डंपिंग साइड में गीला व सूखा कूड़ा एक साथ पाया जाता है तो ऐसी स्थित में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। पूर्व में हुई बैठकों में दिए गए निर्देशों जिसमे निकायों की स्पष्ट मैपिंग व पर्यावण मित्रो के लिए निर्धारित कूड़ा संग्रहण क्षेत्र के स्पष्ट आंकड़े प्रस्तुत न करने पर कड़ी फटकार लगाई। चेताया कि इस प्रकार की लापरवाही भविष्य में न दौराई जाए।
जिलाधिकारी ने संवेदनशील स्थलों पर हाई रेसोलुशन आईबी कैमरा लगाने, वाहनों पर जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाने के साथ ही कार्यालयों में इस सबकी मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट कंट्रोल स्थापित करने के भी निर्देश दिए है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में आमजन के लिए एक नंबर जारी करने के निर्देश दिए है जिसपर निकायवासी अपनी शिकायत दर्ज करा सके। वही सभी संबंधित अधिकारियों को कूड़े से कम्पोस्टिंग बनाने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिए है।
बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।