कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका: 65 के मरने की खबर
कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका: 65 के मरने की खबर
बिग ब्रेकिंग
आज की सुबह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आयी। पाकिस्तान में 31 अक्टूबर, 2019 को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह रावलपिंडी जा रही कराची-रावलपिंडी-तेज़गाम एक्सप्रेस में सिलेंडर फटने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे के दौरान तीन बोगियां आग में जलकर खाक हो गईं, जबकि 65 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। घटना के दौरान कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं।
टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा लियाकतपुर शहर के पास तब हुआ, जब ट्रेन रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के नजदीक थी। पाकिस्तानी चैनल ‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत में रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डब्बे आग लगने से तबाह हो गए। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गैस सिलेंडर में हुए धमाके से आग लगी। यह धमाका तब हुआ, जब कुछ यात्री नाश्ता बना रहे थे। धमाके के बाद लगी आग ने दो अन्य डिब्बों को भी चपेट में ले लिया।