विविध न्यूज़

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर देश और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद न्यूज़*21 सितंबर,2020 

चमोली। महामहीम राज्यपाल, उत्तराखंड, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर भगवान बद्रीनाथ से पूरे देश और राज्य की खुशहाली की प्रार्थना की। 

इस दौरान उन्होंने सीमांत जनपद चमोली के आर्थिक रूप से गरीब मेधावी 25 छात्र-छात्राओं की आॅनलाइन पढाई हेतु जिओ 4जी स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। 

राज्यपाल ने माणा पास में घस्तौली का भ्रमण कर सेना के अधिकारियों का मनोबल भी बढाया और माणा पास तक बेहतर सड़क निर्माण करने पर बीआरओ के कार्यो की जमकर सराहना की। भ्रमण के दौरान उनके पति श्री प्रदीप मौर्य भी उनके साथ थे। महामहीम के भ्रमण से पूर्व बद्रीनाथ मंदिर परिसर सहित आसपास क्षेत्रों को पूरी तरह सेनेटाइज्ड किया गया। भ्रमण के दौरान फेस सील्ड, मास्क एवं शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया। 

बद्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और ब्रहमकपाल में अपने पित्रों के मोक्ष के लिए पिण्ड दान करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि भारत देश सहित पूरा विश्व आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। इसके कारण हमारे राज्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव पडा है। कहा कि यह बीमारी जल्द दूर हो और हमारे राज्य और देश में फिर से खुशहाली लौटे इसके लिए भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना की है। 

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना संकट के कारण जो बच्चे आॅनलाईन पढाई नही कर पा रहे थे उनको ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन दिए गए है ताकि इन बच्चों की पढाई ठीक से हो सके और उनका साल खराब न हो। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने सीमांत जिले के समस्त जनपद वासियो को नवरात्रि एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। 

इसके बाद राज्यपाल ने बद्रीनाथ-माणा पास मोटर मार्ग पर बद्रीनाथ से लगभग 8 किलोमीटर आगे घस्तौली तक भ्रमण कर सेना के अधिकारियों का मनोबल बढाया और विषम परिस्थितियों भी में देश की सीमाओं की सुरक्षा में डटे सैनिकों को सलाम किया। 

इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी हंसादत्त पांडे, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, देवस्थानम बोर्ड अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, बद्रीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल, एसडीएम अनिल कुमार चन्यिाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, डीईओ आशुतोष भण्डारी, एलआईयू इंसपेक्टर सूर्य प्रकाश शाह, थानाध्यक्ष सतेन्द्र नेगी आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!