बिग ब्रेकिंग- मंत्री रेखा आर्य के पत्र से हड़कंप,जाने क्या है मामला?
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 22 सितम्बर 2020
देहरादून । मंत्री महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग रेखा आर्य 20 सितम्बर से आईसीडीएस विभाग के अपर सचिव/ निदेशक को फोन लगा रही हैं मगर फ़ोन स्विच ऑफ चल रहा है। इससे विभागीय मंत्री चिंतित हैं। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अपर सचिव के अपहरण की आशंका को लेकर पत्र लिखा है।
मंत्री रेखा आर्य के पत्र से विभाग में हड़कंप मच गया है । विभागीय मंत्री ने अपने पत्र में आईसीडीएस विभाग के अपर सचिव/ निदेशक डॉ.वी.षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई है। कहा कि रविवार से अपर सचिव का फ़ोन स्विच ऑफ चल रहा है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनकी ढूंढ खोज करके उन्हें सकुशल वापस लाया जाए।
बता दें कि कुछ दिन पहले आउटसोर्सिंग एजेंसी के टेंडर में अनिमियता व धांधली के आरोप के बाद मंत्री रेखा आर्य ने टेंडर को निरस्त कर दिया था , तब से शायद अपर सचिव नाराज चल रहे हैं। मंत्री रेखा आर्य ने लगातार निदेशक डॉ. वी षणमुगम से सम्पर्क करने की कोशिश की है लेकिन उनका कुछ अता पता नही चल पा रहा है। उन्होंने एसएसपी को तत्काल उनका पता लगाकर उन्हें तलब करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि या तो उनका अपहरण हो गया है या वह स्वंय भूमिगत हो गए हैं।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			