जिले में हर्षोल्लास से मनायी गयी गांधी/शास्त्री जयंती

गढ़ निनाद न्यूज़* 02 अक्टूबर 2020।
नई टिहरी । राष्ट्रपिता मोहन दास करम चंद्र गांधी जी का जन्म दिवस/ अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस समूचे जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों ने प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
गांधी जयंती के अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नवागंतुक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रातः 8:00 बजे महात्मा गांधी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों विशेष रुप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा भावनात्मक एकता राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे उतारने की बात कही। वही सादा जीवन उच्च विचार, मित्तव्यता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा भी दी।
उन्होंने कहा कि देश और समाज का निर्माण प्रेम तथा सद्भाव से होता है घृणा से नहीं, मेलजोल से होता है बैर भाव से नहीं, एक दूसरे के धर्म का आदर करने से होता है अनादर करने से नहीं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को अपनाना देश व विश्व के कल्याण एवं प्रगति के लिए आवश्यक है।