ग्राफिक एरा अनलॉक की तैयारी: नियमित कक्षाएं पहली दिसम्बर से
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और थर्मल स्कैनिंग के बाद यूनिवर्सिटी में प्रवेश की व्यवस्था, ऑनलाइन पढ़ाई का भी विकल्प
गढ़ निनाद समाचार * 31 अक्टूबर
देहरादून। ग्राफिक एरा ने एक दिसम्बर से नियमित कक्षाएं शुरू करने का निर्णय किया है। ग्राफिक एरा ने छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में आने या ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का विकल्प दिया है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों में पहली दिसम्बर से सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष की कक्षाओं में पढ़ाई शुरु कर दी जाएगी। ग्राफिक एऱा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ0 कमल घनशाला ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए यूनिवर्सिटी ने नियमित कक्षाओं को शुरू करने के साथ ही इन्हें अनिवार्य नहीं बनाया है। छात्र-छात्राओं को कक्षा में आने या ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने में से कोई एक विकल्प खुद चुनने का अवसर दिया गया है। वे इनमें से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से प्रथम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है। कक्षाएं शुरू होने के बावजूद एक दिसम्बर के बाद भी ऑनलाइन क्लास जारी रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही यूनिवर्सिटी में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है। इस बीच छात्र-छात्राओं को पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों के पुस्तकालय खोल दिए गए। दूसरे राज्यों और अन्य शहरों से आने वाले छात्र-छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा लेने का विकल्प भी दिया गया है।