कल से खुलेंगे स्कूल
गढ़ निनाद समाचार* 1 नवम्बर 2020
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 2 नवंबर यानी कल सोमवार से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस मामले में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। जिसे खुद मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है।
अब यह स्पष्ट हो गया है कि कल सोमवार से राज्य में 10 और 12 वीं के छात्र स्कूल जा सकेंगे।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग को लेकर यह बड़ी खबर है। प्रदेश में 10 वीं तथा 12 वीं जे छात्रों के लिए स्कूल खोलने को लेकर अब कोई असमंजस नहीं है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कल से विधिवत स्कूल खुलेंगे इसके लिए राज्य सरकार ने SoPजारी कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी स्कूलों में सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला जाएगा। आगे के हालातों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि लॉक डाउन के बाद से स्कूल बंद थे। बच्चे घरों में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे।