बुधू: एक क्षेत्रीय दल की शेयर नीलामी सूचना

बुधू:  एक क्षेत्रीय दल की शेयर नीलामी सूचना
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 11 नवम्बर 2020

नई टिहरी। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध क्षेत्रीय दल के शेयर बेचे जा रहे है।  इस दल जैसा कोई क्षेत्रीय दल देश मे पैदा नहीं हुआ है । 

इसको फील्ड मार्शल चलाते हैं।  मार्शल कभी कभार भूले भटके अपनी फील्ड में आ जाते हैं। सुना है कि उनके कुछ खास सिपाही चाहते हैं कि वह ज्यादास लोगों से सामाजिक दूरियां बनाये रखें ताकि दुर्लभ समय में दल के शेयरों में उछाला बना रहे। वैसे एक परमानेंट मंत्री वहां फील्ड मार्शल के सारे शेयरों को लपकने के लिए  फील्ड सजा रहे हैं।

दल में कुछ हनुमान जी भी हैं जो हमेशा तोड़ फोड़ में जुटे रहते हैं। वैसे अब दल में तोड़ने को कुछ बचा नहीं है।

दल में कभी मणि जैसे उपाध्यक्ष विपिन जैसे मंत्री होते थे। अब बड़े-बड़े सूरमा एक्टिंग चीफ, वीपी और महा मंत्री हैं। व्यापक जनाधार  गहरी दूर दृष्टि, उथली भाषण वृष्टि वाले। पहले दल में बेकार से मंद बुद्धि पदाधिकारी होते थे, जिनके फजूल तर्क दूसरे दलों की बड़े-बड़े दिग्गजों की बोलती बंद कर देते थे।अब विद्वान पदाधिकारी हैं। चुपी में बुद्धिमता छुपी होती है।इसलिए इनके प्रवक्ता मौन रहते हैं, खासतौर पर मुद्दों पर।इसलिए दूसरे दल वाले भी इनके बारे में जुबान नहीं खोलते। इसी विशेषता के बाद कौन नहीं इस दल के शेयर खरीदना चाहेगा। जल्दी कीजिए।शुभ दीपावली।

आपका अपना बुधू।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories