कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु युद्धस्तर पर अभियान जारी-एसपी जोशी

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु युद्धस्तर पर अभियान जारी-एसपी जोशी
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 28 नवम्बर 2020

नई टिहरी। 

नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु लगातार युद्धस्तर पर नगर क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। पालिका के सफाई निरीक्षक के सुपरविजन में आज भी नगर क्षेत्र में सघन सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। पालिका के वाहनों के माध्यम से नगर के प्रत्येक क्षेत्र में *कोरोना से बचाओ* *है जरूरी* से संबंधित जिंगल चलाए जा रहे हैं। 

पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि माननीय हाईकोर्ट के निर्देश पर बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जो निर्देश दिए गए थे उसका भी अनुपालन कराया जा रहा है। अपने गढ़वाली भाषा में भी अब प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जाएगा। 

उधर चंबा व्यापार मंडल अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवान ने पालिका के कार्यों की सराहना के साथ-साथ व्यापारियों से भी आवाह्न किया है कि वह भी अपने प्रतिष्ठानों में निश्चित दूरी का पालन कराएं, “मास्क नहीं तो सामान नहीं” से संबंधित स्टीकर लगाएं और सैनिटाइजर आदि दुकानों पर जरूर रखें। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories