डयूटी के प्रति लापरवाही क्षम्य नहीं-तृप्ति भट्ट, एसएसपी
समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों की बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गढ़ निनाद समाचार* 19 दिसम्बर 2020
नई टिहरी। आईपीएस श्रीमती तृप्ति भट्ट ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने टिहरी पहुंचकर समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
श्रीमती तृप्ति भट्ट IPS ने पद भार ग्रहण करने के बाद पुलिस लाईन चम्बा में सम्मानार्थ सलामी ली, तदोपरान्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों का सम्मेलन लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसएसपी ने प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को ईमानदारी से डयूटी करने हेतु निर्देशित किया ताकि आम जनमानस मे पुलिस के प्रति एक अच्छा सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके।
वहीं पब्लिक कम्यूनिकेशन बेहतर हो उसमे किसी प्रकार का गैप न हो।
श्रीमती भट्ट ने कहा कि आगामी मंगलवार 22 दिसम्बर को जनपद की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमे थानावार अपराधों पर समीक्षोपरान्त कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने प्रत्येक डाक्यूमेंटेशन थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक दशा मे उपस्थित रहने,बीट आरक्षी/ डयूटी कर्मियों को अपने- अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी रखने, प्रत्येक थाना प्रभारी को पीडितो के प्रति सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने तथा अपराधी को विधिनुसार सजा दिलाये जाने के निर्देश दिए।
श्रीमती भट्ट ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी/ कर्मचारी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे इसके लिए वह प्रत्येक दिवस समयानुसार योगा/ PTअवश्य करें ताकि डयूटी का मनोयोग से निर्वहन कर सके। साथ ही प्रत्येक अपराध समीक्षा बैठक मे कार्मिको हेतु अलग-अलग तरह के कोर्स कराये जायेगे ताकि पुलिसिंग को ओर अधिक सशक्त बनाया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित सीसीटीवी कैमरो चैक कर ले तथा जो सीसीटीवी कैमरे खराब हैं उन्हें तत्काल क्रियाशील करें ताकि अपराध के अनावरण मे उनका उपयोग करते हुए अपराधी को शत-प्रतिशत सजा दिलायी जा सके। संचार व्यवस्था सुदृढ करने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र मे शेडो जोन को चिन्हित कर वायरलैस संचालित करें ताकि किसी भी प्रकार से कम्यूनिकेटशन मे व्यवधान उत्पन्न न हो।
कहा कि समस्त कार्मिक ट्रेनिंग को गम्भीरता से लें। ट्रेनिंग को किसी भी प्रकार से अंडर स्टीमेट न करें। महत्वपूर्ण वेबिनार/कार्यशाला मे अवश्य प्रतिभाग करें जानकारी बढाएं तथा IT act/ cyber crime/ महिला अपराध से संबंधित प्रकरणो के संबंध मे प्रत्येक थाना प्रभारी अपने अधीनस्थ कार्मिको को महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि सभी थाना कोतवाली के जनवरी के प्रथम सप्ताह से वार्षिक निरीक्षण प्रारम्भ होगे जिस हेतु सभी प्रभारी पूर्व से ही समस्त कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।
एसएसपी ने आगामी 15 दिवस के अंदर वर्ष के शेष लम्बित कार्य पूर्ण करने, टीम भावना से कार्य करने , वर्ष 2022 मे होने वाले विधान सभा चुनावो की भी तैयारियों पर अभी से ध्यान देने, अभिसूचना तंत्र को सतर्क दृष्टि रखते हुए सांप्रदायिक संबंधी घटनाओ की समय से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी कीमत पर डयूटी के प्रति लापरवाही क्षम्य नही होगी । कहा कि कार्मिको के हित को ध्यान रखते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार अवकाश प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री उत्तम सिह नेगी,अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, श्रीमती जूही मनराल पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा एव समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।