Ad Image

खुश खबरी: श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल को मिली इण्टर स्तर पर CBSE की मान्यता

खुश खबरी: श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल को मिली इण्टर स्तर पर CBSE की मान्यता
Please click to share News

कला और विज्ञान दोनों संकाय  के छात्र ले पायेंगे प्रवेश

गढ़ निनाद समाचार *29 दिसम्बर 2020

नई टिहरी। विकास खण्ड देवप्रयाग के अंतर्गत श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल को इण्टर स्तर पर CBSE की मान्यता मिल गयी है। अब कला और विज्ञान दोनों संकाय के छात्र विद्यालय में प्रवेश ले पाएंगे। इस उपलब्धि पर क्षेत्र मे खुशी का माहौल है।

सूत्रों ने बताया कि कल याने 28 दिसम्बर को पुजार गाँव मे स्थित श्री चन्द्रबदनी पब्लिक स्कूल को इण्टर स्तर की CBSE मान्यता का स्वीकृति पत्र मिल गया है । अब नये शिक्षा सत्र एक अप्रैल 2021 से कक्षा 11 मे प्रवेश आरम्भ हो जायेंगे । कला और विज्ञान दोनों संकाय के छात्र प्रवेश ले पायेंगे ।

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे इण्टर स्तर पर CBSC की मान्यता लेना अपने मे एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है । इसका मुख्य श्रेय विद्यालय प्रबंधन भारत भूषण बडोनी , अध्यक्ष दर्शन सिंह मखलोगा , प्रधानाचार्य , विद्यालय स्टाफ , छात्र छात्राओं , अभिभावकों , स्थानीय जनसमाज , विभागीय अधिकारियों सभी को जाता है ।

विद्यालय को दोनों वर्ग ने मान्यता प्राप्त होने से जहां क्षेत्र के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा वहीं शिक्षा के नाम पर पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी अंकुश लगने मे इस विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

2017 में मिली थी सीबीएसई की मान्यता

आपको बता दें कि अक्टूबर 2017 में  श्री चंद्रबदनी पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिली थी। जिससे क्षेत्र में यह पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल बन गया था। इससे पहले स्कूल उत्तराखंड शिक्षा विभाग की मान्यता से संचालित किया जा रहा था। 

स्कूल में पुजारगांव, आमणी, हिंडोलाखाल, लंगूर, जामणीखाल, अंजनी सैंण, करास, बैंसोली, झल्ड, जुराना, हिंसरिया खाल, त्यूणा, कुनडी आदि गांवों के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय देवप्रयाग से 25 किमी दूर सिद्धपीठ माँ चन्द्रबदनी के चरणो में  ग्राम पुजार गांव में स्थित है। अब इंटर स्तर पर कला और विज्ञान वर्ग में मान्यता मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories