स्व0 सं0 सेनानी पूर्व सांसद स्व0 त्रेपन सिंह नेगी की 25वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने दी श्रद्धांजलि
 
						गढ़ निनाद समाचार* 3फरवरी 2021।
नई टिहरी। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सांसद स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी जी की 25वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधंजलि अर्पित की गई ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि स्वर्गीय त्रेपन सिंह नेगी जी के विचारों उनके सिद्धांतों उनके द्वारा किए गए कार्यों को आत्मसात करते हुए हम उन्हें नमन और वंदन करते हैं । कहा कि स्वर्गीय नेगी सादगी और सरल व्यक्तित्व के धनी थे।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुझे स्वर्गीय नेगी जी के साथ लंबे समय तक काम करने का अवसर मिला। वह बहुत ईमानदार और सरल उच्च विचार धारा के व्यक्ति थे। चार बार विधायक रहने के बाद वह सांसद बने और बहुत सारे ऐतिहासिक कार्य उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में कराए आज हम सब लोगों को उनके द्वारा बताए गए रास्ते उनके सामाजिक जीवन से सादगी और सयमता और धैर्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, टिहरी विधानसभा की प्रभारी विजयलक्ष्मी थलवाल, विजय गुनसोला, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ,जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल,दर्शनी रावत, कौशल्या पांडे ,पुरुषोत्तम सिंह थलवाल, मुर्तजा बेग, सतीश चमोली आदि मौजूद रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			