भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल- राकेश राणा
गढ़ निनाद समाचार* 12 फरवरी 2021
नई टिहरी। हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए थौले-मेले होने जरूरी हैं, थौले-मेलों का उद्देश्य पौराणिक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए जरूरी है वहीं रोजगार के साधन उपलब्ध कराना भी होना चाहिए। लेकिन जब प्रदेश में इतनी बड़ी आपदा आयी हो, सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कार्यवाही गतिमान हो ऐसे में टिहरी झील महोत्सव जैसे बड़े आयोजन कराना अनुचित है ।
यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसको कुछ समय के लिए टाला जा सकता था, लेकिन सरकार और सरकार में बैठे यहां के जन प्रतिनिधि केवल अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं, पैसे को ठिकाने लगाना चाहते हैं और कुछ नहीं।
राणा ने कहा कि इस सरकार ने जबसे अस्पतालों को पीपीपी मोड पर दिया है तबसे अस्पतालों की स्थिति और खराब हुई है। उन्होंने कहा कि कम से कम जिला मुख्यालय पर तो स्वास्थ्य सुविधाओं का अकाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल बोराड़ी में डॉक्टर टिकते ही नहीं है। कहा कि जिला अस्पताल बौराड़ी में स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति होनी चाहिए। ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। राणा ने आरोप लगाया कि अस्पतालों को पीपीपी मोड पर देने के पीछे बंदरबांट हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार देने के बजाय रोजगार छीनने का काम कर रही है कहा कि हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगभग 200-300 कर्मचारी तैनात थे जिनकी छटनी की गई पार्टी इसका घोर विरोध करती है।
उन्होंने कहा कांग्रेस शासन में जो योजनाएं आरंभ हुई थी वह आगे नही बढ़ी हैं। इस सरकार के राज में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार पनप रहा है। ठेकेदारी प्रथा खूब फल-फूल रही है।
राणा ने कहा कि डोबरा चांठी पुल कांग्रेस की देन है। जब मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करने आए तो उन्होंने यहां की बदहाल सड़कों को खुद देखा लेकिन सड़कों के डामरीकरण को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा पैसा देना तो दूर।
राणा ने कहा कि पुरानी टिहरी में कई खेल मैदान थे नई टिहरी में ले दे कर एक बौराड़ी स्टेडियम है वह भी खस्ताहाल है, मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया है। जिले भर में कहीं भी खेलकूद के लिए कोई अच्छे स्टेडियम नहीं है। उन्होंने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम को मानकों के अनुरूप बनाया जाए ताकि खेल प्रतिभाओं को करने का मौका मिल सके।
इस मौके पर टिहरी विधानसभा प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी थलवाल, घनसाली विधानसभा प्रभारी जगदम्बा प्रसाद रतूड़ी, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, चम्बा ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल, मुशर्रफ अली, प्रदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।