अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा सहित विभिन्न स्थानों में हुए कार्यक्रम आयोजित

गढ़ निनाद समाचार* 8 मार्च 2021।
घनसाली से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना घनसाली, बाल विकास, एवं तहसील घनसाली के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घनसाली में दो चरणों में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला रौथान की अध्यक्षता में किया गया।
प्रथम चरण के कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से थाना अध्यक्ष प्रदीप शाह एवम् विधिक प्राधिकरण सेवा टिहरी गढ़वाल के नामिक अधिवक्ता श्री लोकेंद्र दत्त जोशी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अथित्तियों के द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें महिला दिवस के मायनों को समझाते हुए, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों की ओर ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष श्री प्रदीप शाह ने कहा कि- समाज महिलाओं के बगैर अधूरा है, महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए स्वयम् आगे आना होगा। शाह ने कहा कि महिलाएं समाज में अपने आप को कमजोर न समझे। अाज महिलाएं अपने बल बूते पर देश और दुनिया में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर नाम कमा रही हैं।
विधिक सेवा प्राधिकरण के नामिक अधिवक्ता लोकेंद्र जोशी ने कहा कि महिलाओं को संविधान के अनुच्छेद- 14 में समानता व अनुच्छेद- 15(3) में जाती, धर्म, लिंग एवम् जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव न करना,अनुच्छेद 16 में लोक सेवाओं में समान अवसर प्रदान करना एवम् अनुच्छेद 23 – 24 में शोषण के विरुद्ध समान अधिकार है। इसके साथ ही संविधान समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान , दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, समान कार्य हेतु समान बेतन, प्रसव से पूर्व लिंग परीक्षण अपराध आदि कानूनों की जानकारी दी गई।
शिक्षिका श्रीमती रेखा डंगवाल ने कई सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दूर करने हेतु हुए छात्राओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रतिोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कु. राधिका, वंदना, दीपिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। तहसीलदार श्रीमती रेणु सैनी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला रौथान, श्रीमती अर्चना बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी ओसवाल, श्रीमती उषा अस्वाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी शाह, कुमारी किरण, श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती सपना नेगी, श्रीमती रेखा डंगवाल, अंजलि बडोनी, श्रीमती पिंकी नेगी, अंबिका प्रभाकर,ममता टम्टा, दिव्या राणा, जय डिमरी, मीनाक्षी टम्टा सहित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा के समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना सहित विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।
दूसरी ओर घनसाली के स्व.जयवीर मेमोरियल महाविद्यालय डांगी भिलंगना टिहरी गढ़वाल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री कनक बंगारी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों मैं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ठेला एवं कनक पाल इंटरमीडिएट कॉलेज डांगी के छात्र छात्राओं एवम् नेलचामी पट्टी के सैकड़ों की संख्या में जन समूह उपस्थित रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती चतरा देवी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा की गई जिसमें मुख्य अतिथि माननीय विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह विशिष्ट अतिथि प्रमुख विकासखंड भिलंगना श्रीमती बसुमति घनाता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल थे।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विधायक शाह ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज अधूरा है। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग होते हुए उनके साथ हो रहे अन्याय का विरोध स्वयं करना होगा जिसके लिए सरकार हर स्तर पर महिलाओं की सहायता के लिए तत्पर है।