राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
नई टिहरी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमडल) टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 11 जुलाई 2021 को प्राचार्य डॉ० वी० पी० अग्रवाल के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० आराधना बंधानी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया।
उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोगो को जागरूक करने तथा बढ़ती आबादी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को सचेत करना है। लगभग दो दशक से मनाये जाने वाले इस दिवस का उद्देश्य जन्मदर पर नियंत्रण और जनसंख्या में अनियमितता जैसे विषय को मुख्यधारा में लाकर दुनिया को इसके प्रति सजग करना है। विश्व भर मे दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती जनसंख्या आज हर देश के लिए चिंता का विषय बन गई है। ऐसे मे हर नागरिक को परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ्य के बारे मे जागरूक होने की जरूरत है।
कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा उक्त विषय पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को भी आयोजन कराया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे सविता बी०ए० प्रथम वर्ष तथा नितिन बी०ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कुo सृष्टि बी०एस०सी० प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान तथा आशीष लाल बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया।