मीराबाई ने 21 साल बाद भारोत्तोलन में झटका रजत पदक, पीएम ने दी बधाई, देश मे जश्न
टोक्यो। टोक्यो से भारत के लिए अच्छी खबरण आने लगी हैं। मीरा बाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत पदक हासिल किया है। 49 किलोग्राम कैटेगरी की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मीराबाई चानू ने रजत मेडल जीत लिया है। वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं । उनकी इस उपलब्धि पर देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीराबाई चानू को ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी।
Feel the Goosebumps of this lift!!!@mirabai_chanu going into the history books!🙌#TeamIndia #RukengeNahi #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India @iwfnet @Tokyo2020 https://t.co/PQmmlvCGUR
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 24, 2021
पीएम ने कहा, “इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती, भारत उनके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है, उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।” भारोत्तोलन में भारत की तरफ से यह अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।