विविध न्यूज़
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच भी बनेंगे लखपति

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी इनाम देने की घोषणा की है।
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहां है कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपये, रजत पदक विजेता के कोच को 10 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।
संघ के महासचिव राजीव मेहता के अनुसार ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों को भी पुरस्कृत करने का फैसला किया है। क्योंकि वह रात दिन कड़ी मेहनत करते हैं साथ ही एथलीटों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ की इस घोषणा का खिलाड़ियों ने स्वागत किया है। खिलाड़ियों का कहना है कि वह अपने कोच के मार्ग निर्देशन में कामयाबी हासिल करने में सफल होते हैं इसलिए वे भी इनाम के हकदार हैं।



