Ad Image

कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन, उनकी वीरनारियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

कारगिल युद्ध के शहीदों को किया नमन, उनकी वीरनारियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
Please click to share News

बौराड़ी में नवनिर्मित शहीद स्मारक का टिहरी विधायक एवं पालिकाध्यक्ष ने किया लोकार्पण

नई टिहरी। 1999 में कारगिल युद्ध में शहीदों के सम्मान में शौर्य दिवस का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी के साथ नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी में सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी में नवनिर्मित शहीद स्मारक का रिबन काटकर विधिवत रूप से लोकार्पण किया। इसके उपरांत विधायक समेत जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्मारक प्रांगण में पौध रोपण किया। इसके उपरांत शहीद सैनिको की वीरनारियों व सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

शौर्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कारगिल  युद्ध 1999 में अदम्य साहस का परिचय देने व देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद नायब  शिव सिंह ग्राम भ्युपाणी कल्यासौड़ की पत्नी वीरनारी सुनीता देवी, खेमड़ा पांगरखाल के शहीद लांस नायक दिनेश दत्त बहुगुणा की पत्नी वीरनारी सुधा देवी व 1987 की लड़ाई में आपरेशन पवन में शहीद नायक गब्बर सिंह की पत्नी वीरनारी कौशल्या देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि विधायक निधि से नवनिर्मित शहीद स्मारक देश की खातिर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों की शहादत को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व शौर्य दिवस का आयोजन नई टिहरी स्थित युद्ध स्मारक पर किया जाता रहा है।  जगह का अभाव व राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन से आ रही कठिनाइयों के दृष्टिगत बौराड़ी में युद्ध स्मारक के निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश बहुगुणा के गांव की सड़क निर्माणाधीन है उसमें कुछ दिक्कतें थीं उन्हें दूर करने को डीएम को कह दिया है।

देश के तिरंगे की खातिर विभिन्न युद्धों में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक ने कहा कि सरहदों की रक्षा करने वाले वीरों की बदौलत आज हम सब सुरक्षित है और आजादी से कहीं पर भी भ्रमण व व्यवसाय कर सकते है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वीर शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिन वीरो ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे इस देश को सौंपा है उसकी आन बान शान को बनाये रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। 

बता दें स्मारक के निर्माण हेतु विधायक द्वारा 10.00 लाख रुपए की धनराशि निर्गत की गई थी तथा पालिकाध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली द्वारा पालिका स्तर से युद्ध स्मारक के निर्माण हेतु 15.00 लाख रुपए की धनराशि अतिरिक्त स्वीकृत करते हुए इस भव्य युद्ध स्मारक का निर्माण कार्य करवाया गया। जिसमें पालिका बोर्ड द्वारा भी अपना पूर्ण सहयोग देकर स्मारक के निर्माण कार्य संपन्न हो पाया है।

इस अवसर पर सीडीओ नमामि बंसल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लै०कर्नल जीएस चन्द, पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष देव सिंह पुंडीर, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली, ईओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सजवाण, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, कांग्रेस राकेश राणा, अध्यक्ष रॉड्स सुशील बहुगुणा, सभासद विजय कठैत, सतीश चमोली, खेमराज रावत, प्रदीप रावत, श्रीमती अनीता थपलियाल, श्रीमती साजिदा, श्रीमती मीना भट्ट,, श्रीमती निर्मला बिजलवान सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories