महिला एवं युवक मंगल दलों को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को लेकर बैठक
नई टिहरी * गढ़ निनाद, 20 नवम्बर 2019
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के तहत जनपद के समस्त विकास खंडों में पंजीकृत महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों को आगामी 22 नवंबर से आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण देने को लेकर जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल बनाने के निर्देश दिए। इस हेतु जनपद स्तर पर दो समितियां बनायी गयी है। जिला स्तरीय समिति में 6 एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति में 3 सदस्य शामिल है।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कराने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पूरी जानकारी विकासखण्ड स्तरीय समिति को उपलब्ध करायें।प्रशिक्षण के दौरान विडियोग्राफी एवं फ़ोटोग्राफ़ी कर समिति को उपलब्ध करायेंगे तथा सम्बन्धित अधिकारी प्रशिक्षण स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराएंगे।
इस अवसर पर बताया गया कि आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण तथा ग्रावम पंचायत स्तर पर अवस्थित राजकीय विद्यालयों में आपदा जागरुकता कार्यक्रम के तहत मार्च 2020 तक 228 ग्राम पंचायत एवं 227 विद्यालयों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से कवर किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अब तक 134 ग्राम पंचायतों एवं 117 विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, सहित खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षाधिाकरी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।