प्रताप नगर क्षेत्र को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर रक्षा मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले विधायक विजय पंवार
गढ़ निनाद ब्यूरो नई दिल्ली। प्रताप नगर क्षेत्र को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक विजय सिंह पवार ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की।
विधायक विजय पंवार को इन नेताओं ने उनकी इस जायज मांग को लेकर आश्वस्त किया है। पंवार ने केंद्रीय रक्षा मंत्री के अलावा धर्मेन्द्र प्रधान, राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद टिहरी राजलक्ष्मी शाह व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की है।
इससे पहले भी गत 9 जुलाई को विधायक विजय सिंह पवार ने केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार को भी ज्ञापन देकर इस मांग को पूरा करने का अनुरोध किया था ।
बताते चलें कि उत्तराखंड की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार प्रदेश स्तरीय सेवाओं में क्षेत्र के फिकवाल समुदाय के लोगों के लिए ओबीसी आरक्षण की स्वीकृति पहले ही दे चुकी है ।
2017 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस क्षेत्र को केंद्रीय सेवाओं में ओबीसी आरक्षण के दायरे में शामिल करने का आश्वासन दिया था। गृह मंत्रालय भी जून 2017 एवं 1 नवंबर 2018 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को प्रताप नगर को ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए सिफारिश कर चुका है।