Ad Image

साइबर सैल टिहरी द्वारा गलत खाते में स्थानांतरित 17 हजार की राशि कराई वापस

साइबर सैल टिहरी द्वारा गलत खाते में स्थानांतरित 17 हजार की राशि कराई वापस
Please click to share News

नई टिहरी । जनपद में बढ़ते वित्तीय साइबर अपराधों के विरुद्ध श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा पीड़ितों को त्वरित राहत पहुंचाने हेतु कार्यवाही  जारी है।

साइबर सैल टिहरी गढ़वाल द्वारा श्री विजय पाल सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी कौड़ियाला, मुनि की रेती द्वारा गलत ट्रांजेक्शन कर गंवाई गयी 17,000 रुपये की राशि को उसके खाते में वापस करायी गयी। खाते में धनराशि वापस पाकर पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल व जनपद पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बता दें कि  26.04.2011 को पीड़ित श्री विजयपाल सिंह द्वारा साइबर सैल कार्यालय टि0ग0 में प्रार्थना पत्र के द्वारा सूचित किया गया था कि *उन्होने गूगल पे के माध्यम से भूलवश किसी अज्ञात व्यक्ति के PNB बैंक खाते में 17000 रुपये ट्रांसफर कर दिये है।

जिस पर साईबर सैल टिहरी गढ़वाल द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना को सत्यापित करने के पश्चात लाभार्थी बैंक खाते के नोडल/ब्रांच से पत्राचार किया गया तथा 17,000 रुपये मार्क होल्ड कराकर श्री विजयपाल सिंह उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराये गये।

पुलिस टीम में निरीक्षक मनीष उपाध्याय प्रभारी साइबर क्राइम सेल, उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0,आरक्षी अजयवीर सिंह आरक्षी राहुल सरग्वाण साइबर क्राइम सेल, टि0ग0 शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories