Ad Image

मुंह में 1 किलो सोना छिपाकर ला रहे उज्बेकिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार

मुंह में 1 किलो सोना छिपाकर ला रहे उज्बेकिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार
Please click to share News

नई दिल्ली, जीएनएस ब्यूरो। कहते हैं चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं। सोने की तस्करी का एक नायाब तरीका सामने आया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोने की स्मगलिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अपने मुंह के अंदर सोना छुपाकर ला रहे थे कि कस्टम के अफसरों की गिरफ्त में आ गये। ताजा मामला दिल्ली एयरपोर्ट का है। यहां सोने की स्मगलिंग के आरोप में दो बंदो को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि ये दोनों शख्स अपने मुंह के अंदर लगभग 1 किलोग्राम सोना छिपाकर ला रहे थे। लेकिन जब कस्टम वालों ने उनकी तलाशी ली तो तश्करों की सारी चालाकी धरी की धरी रह गई और पकड़ में आ गए।

सूत्रों के मुताबिक दुबई से ग्रीन चैनल में आ रहे उज्बेकिस्तान के 2 नागरिकों को इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर पकड़ गया। तलाशी लेने पर इनके मुंह से 951 ग्राम सोना और एक धातु की चेन बरामद की गई। इन्होंने दांतों के ऊपर सोना चढ़ाया हुआ था और चेन मुंह में रखी हुई थी। सोने को जब्त कर लिया गया। 

सोने और दूसरी महंगी धातुओं की स्मगलिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी कई मौकों पर लोग शरीर में सोना छुपाकर लाते हुए पकड़े गए हैं। बीते महीने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक महिला समेत सूडान के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.82 करोड़ रुपये मूल्य का 4.1 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था । जबकि अब उज्बेकिस्तान के दो नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories