Ad Image

शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाना अनुचित-चन्द्रवीर नेगी

शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में लगाना अनुचित-चन्द्रवीर नेगी
Please click to share News

नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद टिहरी गढ़वाल ने सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून को पत्र लिखकर शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्यों में न लगाए जाने की मांग की है।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने पत्र में कहा है कि कोविड के चलते लगभग डेढ़ साल बाद शासन के निर्देशानुसार 21 सितंबर 2021 से प्राथमिक विद्यालयों मे भौतिक रूप से पठन-पाठन  कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

नेगी ने कहा कि एक ओर बच्चों की पढ़ाई शुरू हो गई है और दूसरी ओर  जनपद जे कई शिक्षकों को चेक पोस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी पर लगाया गया है, जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। 

जिलाध्यक्ष नेगी ने कहा कि शिक्षकों से शिक्षण के समय अन्य ड्यूटी कराना शिक्षा का अधिकार अधिनियम (R.T. E Act) का उल्लंघन है। उन्होंने सचिव विद्यालयी शिक्षा से तत्काल शिक्षकों को अन्य ड्यूटी से मुक्त कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र में कोषाध्यक्ष अजय चमोली और मंत्री प्रीतम सिंह वर्तवाल के भी हस्ताक्षर हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories