डीएम ने पालाग्रस्त सड़कों,स्थानों पर चूना नमक का छिड़काव करने के दिए सख्त निर्देश
नई टिहरी । जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आगामी बर्फवारी सीजन को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जनपद टिहरी गढ़वाल के राष्ट्रीय राजमार्गों व आंतरिक मोटर मार्गों को चिहिन्त कर चूना-नमक छिडकाव एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधीन सड़क मार्गों पर पाला – ग्रस्त भागों सहित पाला- संभावित स्थलों पर समुचित मात्रा में चूना नमक का छिड़काव करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। साथ ही ऐसे मार्गों पर सतर्कता हेतु सूचना बोर्ड भी स्थापित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्कता मोड पर रखने, दवाओं का उचित भंडारण के निर्देश सीएमओ को दिये।
जिलाधिकारी ने गरीब / बेसहारा / निराश्रित असहाय लोगों को समय पर कम्बल का वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ईई विद्युत व जल संस्थान को अलर्ट मोड पर रहने के भी निर्देश दिये । वहीं पूर्ति विभाग को जनपद के समस्त गोदामों में पर्याप्त मात्रा में रसद पहुंचाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों / तहसीलदारों व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि बर्फबारी के दौरान अवरुद्ध मार्गों पर पर्यटकों से होटल / रेस्टोरेंट / होमस्टे व्यवसायियों द्वारा मनमाना चार्ज न वसूल जा रहा हो यदि किसी के द्वारा ऐसा करना पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत को शीत ऋतु / बर्फबारी / शीत लहरी के मध्यनजर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ संजय जैन, एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, प्रेम लाल, गोपाल राम विमवाल, देवेन्द्र सिंह, अपूर्वा सिंह, सोनिया पन्त, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, एआरटीओ एनके ओझा, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, डीडीएमओ ब्रजेश भट्ट के अलावा अन्य विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।