Ad Image

अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Please click to share News

नई टिहरी । सतत विकास लक्ष्य कार्य योजना सम्बन्धी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वाधान में विकास भवन के सभागार कक्ष में आनंद सिंह भाकुनी व जिला स्तरीय उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम दिनेश डोभाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।  

कार्यशाला की बीफ्रिगं करते हुए डीएसटीओ निर्मल कुमार शाह ने बताया कि बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जनपद का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है तथा कायोंपरात्त माइनस मार्किंग की व्यवस्था भी है । कार्यशाला में बताया गया कि बीस सुत्री का गठन जनपद में विकास का पैमाना तय करने के साथ ही कमजोर  वर्ग को उठाने के उद्देश्य से बीस लक्ष्य निर्धारित करते हुए किया गया था । 

कार्यशाला में पीएमजीएसवाई, लोनिवि द्वारा निर्मित सड़कों में हो रही समस्या, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन पर बीस सूत्री के सदस्यों द्वारा समस्या रखी गयी।  जिस पर संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय पक्ष रखे गये। 

कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी एस एस बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, परियोजना अधिकारी एम एम डिमरी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सतीश नौटियाल,  

समिति के क्षेत्रीय सदस्य आनन्द सिंह बिष्ट, रामकुमार कठैत, राजेन्द्र जुयाल, उदय सिंह रावत, नेमीचंद व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories