ब्रेकिंग न्यूज़ : पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान आज
उत्तराखंड में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव
नई दिल्ली/ देहरादून। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव का ऐलान आज हो जाएगा। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा आज साढ़े तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तिथियों जी घोषणा करने जा रहे हैं।
निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों को लेकर काफी माथापच्ची की है । आयोग ने कोरोना और ओमीक्रान संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट भी ले ली है।
आयोग पांच राज्यों में मतदाता सूची फाइनल होने के बाद आज दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इसमें उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आचार संहिता लगने की तारीख का ऐलान भी हो जाएगा।
सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में 2 , पंजाब में 3 और यूपी में 7-8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं।
चुनाव आयोग इस मामले में लगातार बैठकें कर चुका है। आयोग बड़ी रैलियों पर प्रतिबंध लगा सकता है, हालांकि राजनीति पार्टियां इस नियमों का सही ढंग से पालन भी करती हैं या नहीं यह भविष्य के गर्त में है।
वैसे भाजपा, कांग्रेस हो या सपा वर्चुअल रैलियों की अंदरूनी तैयारी कर रही हैं। इस कड़ी में आज से कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वर्चुअल रैलियों की शुरुआत करने जा रही हैं ।
जहां तक कोरोना के साये में चुनाव की बात है तो इससे पहले भी बंगाल, बिहार में चुनाव हुए हैं। सवाल यह भी है कि यदि एक ही चरण में चुनाव होते हैं तो कोरोना का खतरा कम हो सकता है। ज्यादा चरणों में चुनाव होगा तो यह खतरा बढ़ सकता है। इस बात पर भी चुनाव आयोग को ध्यान देने की जरूरत है।