हिन्डोलाखाल की नव गठित क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक हुई
यह खबर: डीएम डॉ0 वी षणमुगम ने पीएचसी नंदगांव का किया औचक निरीक्षण
भी पढ़ें
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 30 नवंबर 2019
देवप्रयाग विकास खण्ड मुख्यालय हिन्डोला खाल में आज नव गठित बीडीसी की पहली बैठक ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर सबसे पहले सदन में सदस्यों का परिचय हुआ। प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ उप-प्रमुख विजयपाल पंवार तथा कनिष्ठ उप-प्रमुख दीपक सुयाल ने सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह खबर: “राष्ट्रीय पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री मानधन योजना का शुभारंभ”
भी पढ़ें
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने की समस्याओं और जरूरतों पर बाते रखी। साथ ही उपस्थित अधिकारिओं से समय से उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया।
भल्लेगांव -चंद्रबदनी मोटर मार्ग का चौड़ी करण किया जाए – सुमन भट्ट
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट ने चंद्रबदनी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि भडोली गांव में स्थित क्रशर हॉट मिक्सिंग प्लांट और अलकनंदा नदी के खनन की बड़ी गाड़ियों, ट्रकों की आवाजाही से रोड़ पर जाम व दुर्घटनाओं की स्थिति बनी रहती है। रोड़ से गुजरने वाले स्कूली बच्चें, क्षेत्र निवासी व उनके मवेशिओं के बड़ी परेशानी का सामना है। गौतलब है कि उक्त सड़क से भडोली, सिरनी, त्युडी, ललथ आदि क्षेत्रों के स्कूली छात्र भी पैदल आवाजाही करते रहते हैं। स्कूली बच्चों सहित घास लेने जाती महिलाओं को सड़क दुर्घटना की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने शीघ्र ही चंद्रबदनी मोटर मार्ग को चौड़ा करने हेतु आवश्यक कार्यवाही का निवेदन किया।
यह खबर: “सभी विकास खंडों में ब्लाक प्रमुखों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ”
भी पढ़ें
बैठक में लगभग सभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने सभी अधिकारियों को विकास खंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने इस सदन में इसलिए चुनकर भेजा है कि हम उनकी आकांक्षाओं पर खरे उतरे सकें। इसलिए सदन की गरिमा के साथ साथ हमें जन समस्याओं के निराकरण के लिए काम करना होगा।
आज की बैठक में मुख्यतः पेयजल निगम, जल संस्थान, बिजली विभाग एवं स्वास्थ्य जैसे मुद्दे चर्चा में रहे। प्रमुख ने विशेष रूप से जल निगम, जल संस्थान व विद्युत विभाग को जनता की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के अलावा ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह खबर: “पौराणिक कैलापीर मेले का विधिवत समापन”
भी पढ़ें