उजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
नई टिहरी। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धनै ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
केंद्रीय अध्यक्ष ने आज केंद्रीय कार्यालय नई टिहरी में मीडिया एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में मूल निवास, भू कानून, उपनल कर्मियों का नियमितीकरण, जिला चयन समिति का गठन, परियोजनाओं पर हक हकूक, टिहरी बांध के ऊपर 24 घंटे वाहनों को आवाजाही, बाँध विस्थापितों का पुनर्वास, स्वास्थ सेवाओं को पीपीपी मोड़ से हटाने सहित 27 बिंदु शामिल हैं।
इस मौके पर दिनेश धनै ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में 10 प्रतिशत यानी 7 सीटों पर प्रत्याशी लड़ाने जा रही है। वह स्वंय टिहरी से और कनक धनै ऋषिकेश से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उजपा से जय नारायण बहुगुणा धनौल्टी सीट, कर्णप्रयाग से डॉ मुकेश पंत, पौड़ी सुरक्षित सीट से ओमकार कोहली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।