नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया मतदाता जागरूकता युवा सम्मेलन
नई टिहरी। नेहरू यूवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा मतदाता जागरूकता युवा सम्मेलन का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी युवाओं से मतदाता शपथ दिलवायी गयी। विभिन्न स्क़ूल, कौलेज़ से आए छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक भाषण,कविता एवम् गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को मतदाता जागरूकता सम्बंधित डॉक्युमेंटरी भी दिखायी गयी। नर्सिंग कौलेज़ सूरसिंग धार द्वारा मतदाता जागरुकता सम्बन्धी सुंदर गीत की प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह,द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए मतदान की महत्वता समझायी गयी साथ ही युवाओं से अनुरोध किया गया वे अपने स्तर से जितना हो सके लोगों को जागरुक करे ,अगर उनके आस पास कोई एसा व्यक्ति हो जो मतदान केंद्र तक जाने में स्वयं से असमर्थ हो तो उनकी सहायता के लिए आगे जरुर आए।
कार्यक्रम में ज़िला परियोजना अधिकारी नमामी गंगे नेहरू युवा केंद्र अरुण उनियाल एवम् NYV- स्वाति मल्ल, रीना रतूड़ी,रितिका डोभाल, स्मिता रावत,मोहन रावत, मोहित राज,विजय सेमवाल, सूरज, महेश आदि उपस्थित रहे।