ईवीएम, वीवीपैट आदि सामग्री स्ट्रांग रूम में कराई जमा, स्ट्रांग रूम सील

नई टिहरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की कुल 951 पोलिंग पार्टियां मतदान करने के पश्चात् सकुशल वापस जिला मुख्यालय पंहुची। पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन सामाग्री आई.टी.आई. नई टिहरी में जमा की गई।
जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों कुल 951 पोलिंग पार्टियों में से टिहरी की 107 व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेंद्रनगर की 24 पोलिंग पार्टियां द्वारा 14 फरवरी को देर रात तथा शेष 820 ने जिला मुख्यालय स्थित आई.टी.आई. नई टिहरी पहुंचकर ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन सामग्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों के पास जमा करवाई।
820 पोलिंग पार्टियों जिनमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली की 157 देवप्रयाग की 145, नरेन्द्रनगर की 146, प्रतापनगर की 146, टिहरी की 46 तथा धनोल्टी की 180 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं।
आयोग के निर्देशानुसार आज विधान सभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार 17क एवं अन्य अभिलेखों की जांच की गई। तत्पश्चात् जनपद की सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की पोल्ड ईवीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक नकाते शिव प्रसाद मदान(आईएएस) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र घनसाली, देवप्रयाग प्रतापनगर एवं नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र नरेन्द्रनगर, टिहरी एवं धनोल्टी तथा राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/पदाधिकारियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखकर स्ट्रांग रूम को सील किया, जिसकी मतगणना तक सुरक्षा कर्मियों एवं सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी की जायेगी।