साफ सफाई व अतिक्रमण हटाने को नोडल अधिकारी किए नियुक्त
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद के नगर पालिका परिषद बाडाहाट क्षेत्रांन्तर्गत नगर निकाय द्वारा किये जा रहे साफ – सफाई कार्य की नियमित निगरानी का उचित ढंग से निस्तारण करने हेतु पॉलिथीन पर प्रतिबंध व अतिक्रमण हाटए जाने को लेकर वार्ड-वार नोडल अधिकारी नामित किये l
*वार्ड 01* – गवणा, खांड, कोटबंगला, वन विकास कॉलोनी सहित लक्षेश्वर, गोफियारा, वन क्षेत्राधिकारी बाडाहाट, *वार्ड-02* कलेक्ट्रेट कॉलोनी, मस्जिद मौहल्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, *वार्ड-03* तिलोथ,सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, *वार्ड-04 -* गंगा नगर सुनारखोला, बाल्मिकी बस्ती, जिला पंचायत राज अधिकारी, *वार्ड 05-* जिला चिकित्सालय, भटवाड़ी रोड़, गांधी पार्क, मुख्य शिक्षा अधिकारी, *वार्ड – 06* रामलीला मैदान, जयपुर मंदिर, केदार घाट, कपूर मोहल्ला, जड़ भरत मार्ग, काली कमली धर्मशाला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी *वार्ड 07* – ज्ञानसू पाडूली, इंदिरा कॉलोनी ताबांखानी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, *वार्ड-08* जोशियाड़ा, कन्सेण, मनेरा दिलसोड, परियोजना प्रबंधक आईएलएसपी, वार्ड-09 लदाडी, मुख्य कृषि अधिकारी, *वार्ड – 10* ज्ञानसू हाईडिल, जोकाणी, हाईडिल कालोनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, *वार्ड – 11* परला ज्ञानसू, बसूंगा, लिहाडा, पुलिस कालोनी, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल परियोजना आदि जगहों पर अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि आवंटित क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे कार्य की नियमित निगरानी के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे l
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर निकायों को निर्देशित करते हुये कहा कि कूड़े का डोर – टू – डोर एकत्रीकरण किये जाने, गीला व सूखे कूड़े को अलग – अलग करना व गीले कूड़े के डिकम्पोजिसन की कार्यवाही के निर्देश दिए।