Ad Image

किशोर उपाध्याय ने टिहरी बांध से रेत-बजरी उठान करने की इजाजत देने की मांग

किशोर उपाध्याय ने टिहरी बांध से रेत-बजरी उठान करने की इजाजत देने की मांग
Please click to share News

देहरादून। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रदेश सरकार से टिहरी के स्थानीय बांध प्रभावितों को टिहरी बांध से रेत-बजरी उठान की इजाजत देने की मांग की है। नियम-300 के तहत किशोर उपाध्याय ने सचिव विधानसभा को पत्र लिखकर कहा कि हनुमंत राव कमेटी ने भी सिफारिश की थी कि बांध का जल स्तर जब कम हो तो स्थानीय बांध प्रभावितों को रेत बजरी उठान की इजाजत दी जाए।

लेकिन 18 साल बीत जाने के बावजूद इस सिफारिश को लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि स्थानीय बेरोजगारों के हित में इस सिफारिश को जल्द से जल्द लागू करे । अगर सरकार इस मांग को स्वीकार करती है तो निश्चित तौर पर टिहरी के युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल पाएगा।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories