उत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

गंगा में बहे 4 पर्यटकों के लिए जल पुलिस बनी भगवान

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश। दिल्ली से आए 04 सदस्य पर्यटकों का एक दल आज दिनांक 02.04.2022 को थाना मुनिकीरेती अंतर्गत तपोवन स्थित नीम बीच में गंगा स्नान करते वक्त गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों द्वारा दल के सभी सदस्यों का सफल व त्वरित रेस्क्यू कर जान बचाई गई।
घटना आज शनिवार प्रातः 11:00 बजे की है जब दिल्ली के 04 सदस्य दल का 01 सदस्य गंगा नदी के तेज बहाव में आकर डूबने लगा जिस पर दल के अन्य सदस्य भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और सभी गंगा की तेज धारा में बहने लगे। दल के सदस्यों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर तैनात जल पुलिस (आपदा राहत दल फ्लड कंपनी, 40 बटालियन पी0ए0सी0) के जवानों द्वारा स्थानीय राफ्टिंग गाइड के साथ मिलकर डूब रहे पर्यटकों का त्वरित व सकुशल रेस्क्यू कर जान बचाई गई।

रेस्क्यू किए गए पर्यटकों तथा घाट पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा पुलिस व राफ्टिंग गाइड का कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।

रेस्क्यू किये गए पर्यटक
1:-अमनदीप सिंह (31 वर्ष)
2:-मनजीत सिंह (57 वर्ष)
3:-जसप्रीत कौर (33 वर्ष)
4:-रितु (27 वर्ष)
निवासीगण RZB निहाल विहार, दिल्ली-110041.

जल पुलिस जवानों का विवरण

1:-नंदन सिंह
2:-हरीश सुंदरिया
3:-मुकेश पुंडीर (स्थानीय राफ्टिंग गाइड)


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!