एसडीएम धनोल्टी ने चारधाम यात्रा मार्ग सुआखोली -अलमस-भवान का किया निरीक्षण
 
						धनोल्टी,टिहरी। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए मोटर मार्गो को दुरुस्त करने की कार्यवाही निरंतर गतिमान है। उपजिलाधिकारी धनोल्टी सोमवार को चारधाम यात्रा मार्ग सुआखोली -अलमस-भवान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों द्वारा सुआखोली -अलमस-भवान मोटर मार्ग का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाता है। जिस हेतु इस मोटर मार्ग को दुरुस्त रखन अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग की थत्यूड़ डिवीज़न के अधिशासी अभियंता को निर्माणाधीन सड़क मार्ग के कार्य को समय अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। ताकि तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम व आरामदायक बनाया जा सके।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			