Ad Image

राइंका लम्बगांव में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस

राइंका लम्बगांव में धूमधाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस
Please click to share News

लंबगांव, टिहरी गढ़वाल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लम्बगांव में स्मार्ट इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इस मौके पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को पर्यावरण के संरक्षण एवं उसके समाधान हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर छात्रों के मध्य इस वर्ष की पृथ्वी दिवस पर थीम "इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट" विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही स्मार्ट इको क्लब एवं हंस फाउंडेशन द्वारा लम्बगांव बाजार में पर्यावरण जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

स्मार्ट इको क्लब की प्रभारी डॉ संध्या नेगी ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रतिकूल प्रभाव से छात्रों को परिचित कर छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं उसके संवर्धन हेतु छात्रों की समाज में भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल रावत ने भी छात्रों को संबोधित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक केदार बिष्ट,मनीष राणा संगीता, हिना,मोहित कुमार, लक्ष्मी रावत आदि सम्मिलित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories