जिलाधिकारी ने जनता दरबार में दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के दिए निर्देश
नई टिहरी। आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के वी.सी. कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 02 शिकायतें यथा अधिग्रहित भूमि का अवशेष भुगतान एवं टिहरी बांध विस्थापितों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटन से संबंधित दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों का समयान्तर्गत शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनता दर्शन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत के माध्यम से विशन सिंह ग्राम पाली पट्टी कुज्ंणी टिहरी गढ़वाल ने एनएच-94 हेतु ग्राम चौपाखांडी में अपनी अधिग्रहित खसरा भूमि का तृतीय एवं चतुर्थ चरण का भूमि व भवन का शेष भुगतान करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएलएओ को शिकायत का समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिये।
वहीं जगवीर सिंह ग्राम खाण्ड पट्टी नगुन तहसील कण्डीसौड़ टिहरी द्वारा अवगत कराया गया कि उनका गांव आंशिक रूप से डूब क्षेत्र है, जिसमें 20 प्रतिशत भूमि व भवन बचे है तथा 80 प्रतिशत पुनर्वास द्वारा आंशिक रूप से अटक फार्म सिलाकुईं देहरादून में पुनर्वास/टीएचडीसी द्वारा आंवटन किया गया था। बताया कि आवंटित आवासीय प्लाट में क्षेत्रीय ग्रामीणों का विवाद के चलते प्लाट उनके नाम नहीं चढ पाया है। उनके द्वारा ऋषिकेश व देहरादून में टीएचडीसी द्वारा विस्थापित क्षेत्र में शेष बची हुई भूमि पर भूखण्ड आवंटित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को इस संबंध में वार्ता कर शिकायत का समाधान/निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए प्रकाश सिंह रावत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के.बर्तवाल, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. दीपा तिलारा, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, अधि. अभि. जल संस्थान एस.सी. नौटियाल, अधि.अभि. पुर्नवास डी.एस. नेगी, अधि.अभि. पीएमजीएसवाई-2 आर.पी.पन्त, अधि.अभि. सिंचाई बिजेन्द्र कुमार, अधि.अभि.विद्युत अर्जुन प्रताप सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।